darsh news

जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर, 10 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

Japanese encephalitis wreaks havoc, 10 year old child dies

जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) पीड़ित बिहार के पूर्वी चंपारण के एक 10 वर्षीय बच्चे की एसकेएमसीएच में मौत हो गई. बताया जा रहा कि, मोतिहारी के नौरंगिया के निवासी सचिन को 4 सितंबर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां, उसने आज दम तोड़ दिया. वहीं, इसी बीमारी से पीड़ित सीतामढ़ी के मुन्ना कुमार का भी पीकू वार्ड में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी सिविल सर्जन से दोनों ही बच्चों को नियमित टीकाकरण के तहत कितने टीके लगे इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. 

रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य मुख्यालय को इस संबंध में रिपोर्ट दी जाएगी. इस साल एईएस पीड़ित 64 बच्चे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए आये हैं और इसमें से चार में जेई की पुष्टि हुई. बीमार बच्चों में मुजफ्फरपुर के 38, पूर्वी चम्पारण के 7, सीतामढ़ी के 12, शिवहर के 3 गोपालगंज का एक और पश्चिम चंपारण के तीन बच्चे शामिल हैं. इसमें से 62 बच्चे डिस्चार्ज हो गए जबकि एक की मौत हो गई. वहीं एक का इलाज चल रहा है जिसकी हालत में सुधार है.

पूरे मामले में SKMCH के अधीक्षक डॉ .दीपक कुमार ने बताया कि, इस साल यहां जेई पीड़ित 4 बच्चे पहुंचे. दो मोतिहारी तो वहीं दो सीतामढ़ी के थे. इनमें से मोतिहारी के एक बच्चे की मौत हो गई. इससे पहले 2021 में इस बीमारी से एक बच्चे की मौत हुई थी. वहीं, मामले में डॉक्टर्स की टीम मौत के पीछे का कारण पता करने में जुटी है. 

Scan and join

darsh news whats app qr