darsh news

JDU ने 13 प्रकोष्ठ के प्रभारी की घोषणा की, आनंद मोहन को मिला स्टूडेंट्स सेल का प्रभार

JDU announced in-charge of 13 cell, Anand Mohan got charge o

सियासी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जेडीयू ने 13 प्रकोष्ठ के प्रभारी के नाम का एलान कर दिया है. सभी 13 प्रकोष्ठ के नाम की लिस्ट जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा जारी किया गया है. यूथ सेल की जिम्मेदारी नीतीश पटेल को दी गई है. स्टूडेंट्स सेल का प्रभार आनंद मोहन को दिया गया है. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास को तो वहीं धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है.    

जारी किये गए लिस्ट के मुताबिक, संतोष कुमार निराला को अनुसूचित जाति सेल का प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही सलीम परवेज को अल्पसंख्यक सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

Scan and join

darsh news whats app qr