उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नामांकन में दिखा JDU-BJP की एकजुटता, टिकट कटने के बाद वर्तमान MLA ने कह दी बड़ी बात...
बिहार चुनाव से पहले से JDU और BJP के नेता एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा करते दिख रहे हैं. सीट शेयरिंग को लेकर दोनों ही दलों में कुछ खींचतान तो हुई लेकिन जब बात बन गई तो अब...

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दिग्गजों ने भी अपना नामांकन दर्ज करना शुरू कर दिया है। बुधवार को लखीसराय विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अपना नामांकन दर्ज किया तो गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर से। सम्राट चौधरी के साथ तारापुर के वर्तमान विधायक राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अपने समर्थकों के साथ सम्राट चौधरी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। माना जा रहा था कि तारापुर के वर्तमान जदयू विधायक राजीव सिंह का टिकट कटने से विरोध का भाव हो सकता है लेकिन दोनों को एकसाथ देख विरोधी चुप्पी साध लिए। इसके साथ ही नामांकन के बाद वर्तमान विधायक राजीव सिंह ने कहा कि पहले सम्राट भाई हमारे लिए चुनाव लड़ते थे, वोट मांगते थे इस बार हम उनके लिए चुनाव लड़ेंगे। राजीव सिंह ने कहा कि विधायक या प्रत्याशी चाहे जो भी हो हमारा मकसद बस एक है कि NDA की सरकार में तारापुर का विकास करना।
यह भी पढ़ें - दादी की तस्वीर के साथ नामांकन के लिए महुआ निकले तेज प्रताप, माता पिता के आशीर्वाद लेने के मामले में कहा...
वहीं अपना नामांकन दाखिल करने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैंने ऐतिहासिक तारापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। आप सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे गहराई से अभिभूत किया है। तारापुर के साथ पूरा बिहार विकास, विश्वास और सुशासन की राह पर एनडीए सरकार के अगले अध्याय के संकल्प के साथ तैयार है। सम्राट चौधरी के नामांकन में वर्तमान विधायक का शामिल होना और समर्थन की बात ने यह साबित कर दिया है कि NDA पूरी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में है
यह भी पढ़ें - चुनावी गहमगामी के बीच पटना सिविल कोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, परिसर खाली...