जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का बयान

तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहा गया है कि बिहार में अपराधियों की दिवाली है और कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है इस पर संजय झा ने कहा चुनाव जैसे-जैसे आएगा वह यही सब बुलेटिन जारी करेंगे 18_ 19 साल से बिहार में कोई अपराध होता है तो अपराधी पकड़ा जाता है और उसकी सजा मिलती है नीतीश कुमार जी की सरकार में एनडीए की सरकार में किसी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है क्राइम दुनिया में कहीं हो सकता है लेकिन क्राइम होगा तो उसे पर एक्शन होता है उसे पर कार्रवाई होता है कभी भी पॉलीटिकल प्रोटेक्शन किसी भी अपराधी को सरकार के द्वारा नहीं दी जाती है
तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि जब हमारी सरकार थी तो डेढ़ लाख नौकरियां रोक दिया बोला गया बाद में कैबिनेट में पास होगा इस पर संजय झा ने कहा तेजस्वी यादव जो बोल रहे हैं की नौकरियां हमने दी और बोल रहे हैं की रोक दिया गया उनके कहने पर हो गया और जो नहीं हुआ उनके कहने पर नहीं हुआ जो भी नौकरी मिली है 2020 में सात निश्चय 2 में नीतीश कुमार लोगों के बीच में कहा था कि हम नौकरी देंगे और मुख्यमंत्री ही फाइनल अथॉरिटी होते हैं सरकार चलाने में जो भी नौकरी मिले नीतीश कुमार जी के द्वारा दी गई नीतीश कुमार ने आगे भी कमेंट किया है लोगों से की आगे भी हम लोग नौकरी देंगे पूरा करेंगे एक बात में कहना चाहता हूं किसी तरह का बात आगे पीछे दाएं बाएं करने का अपना ट्रैक रिकॉर्ड तेजस्वी यादव क्यों नहीं बताते नौकरी कैसे देते थे जब मौका मिला कौन सा केस चल रहा है नौकरी देने पर जब सरकार चलाए थे तो कितने लोगों को नौकरियां दी थी और अगले 5 साल में सारा रिकॉर्ड नौकरी का ब्रेक हो जाएगा
वन नेशन वन इलेक्शन पर सांसद संजय झा ने कहा पूरी तरह से समर्थन करते हैं हम लोग वन नेशन वन नेशनल इलेक्शन में जाकर के हमने कहा भी था एक साल चुनाव होगा तो खर्चा कम होगा और हर एक 6 महीना पर चुनाव होगा कुछ भी आप काम शुरू करते हैं वह मोमेंटम रुक जाता है जीडीपी 1.5% है वह बढ़ जाएगा लोकसभा चुनाव अभी हुआ था अभी चुनाव चल रहा है हम लोग विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ हो उसका समर्थन करते हैं पंचायत अलग हो यह बात हम लोग जरूर कहेंगे
बीएससी से शिक्षकों का रिजल्ट आने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने दी है इस पर संजय झा ने कहा बार-बार नाम आपका है ले रहे हैं उनके बस का कुछ है क्या बोल रहे हैं की नौकरी कैसे देते थे ट्रैक रिकॉर्ड बिहार की जनता जानती है कि नहीं जानती है 17 18 साल में नीतीश कुमार जी का जो किया हुआ काम है क्या क्रेडिट लेंगे 15 साल सरकार चलाए थे बताना चाहिए ना कितना नौकरियां दिए थे मैं फिर कह रहा हूं की डबल इंजन की सरकार चल रही है कैसे इस बजट को कहा गया जब निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया यह बिहार का बजट है इसका मतलब बिहार को जितना सहयोग और मदद मिलना चाहिए केंद्र के द्वारा बजट में दिया गया है अगले 5 साल में बिहार का और बचा हुआ काम जो है उसका और कायाकल्प हो जाएगा ।