JDU नेता के भाई भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, घर में मिली लाश पुलिस जुटी जांच में...
JDU नेता के भाई भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, घर में मिली लाश पुलिस जुटी जांच में...
पूर्णिया: पूर्णिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक जदयू नेता के परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना में जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी और बेटी की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिता पुत्री के शरीर पर चोट के निशान हैं जबकि उनकी पत्नी के शरीर पर कोई निशान नहीं है। घटना के वक्त मृतक का छोटा बेटा भी घर में था जिसे बाद में मामले की जानकारी मिली।
जदयू नेता ने कहा सीढ़ी से गिरने से घटी घटना
मामले में जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनकी भतीजी जो MBBS की तैयारी कर रही थी वह एक गंभीर बीमारी इनजाइट्स की बीमारी से पीड़ित थीं उसके साथ हमेशा एक गार्ड रहता था। मंगलवार को वह सीढ़ी से उतरते वक्त गिर गई, जिसे बचाने आगे आए व्यवसायी नवीन गुप्ता भी सीढ़ी से गिर गए और गंभीर चोट लगने से पिता पुत्री की मौत हो गई जबकि नवीन गुप्ता की पत्नी की मौत हार्ट अटैक से हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपने भतीजे के साथ उन्होंने सबको अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
किसी पर शक नहीं
मामले में मृतक के बेटे ने बताया कि देर शाम जब वह अपने घर के पहली मंजिल से नीचे आए तो सभी को बेहोश गिरा हुआ देखा। आनन फानन में उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी तथा अपनी मां बहन को लेकर अस्पताल पहुंचे जबकि उनके पिता को लेकर परिजन पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने कहा कि यह सीढ़ी से गिरने से उनलोगों की मौत हुई है, उन्हें किसी के ऊपर कोई शक नहीं है।
घटना की होनी चाहिए जांच
घटना की जानकारी के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, पूर्व मंत्री लेसी सिंह, सदर विधायक विजय कुमार खेमका समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शवों को देखकर मौत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक न तो आत्महत्या की बात सामने आई है न हत्या की। इस मामले की जांच जरूर होनी चाहिए।
पुलिस जुटी जांच में
घटना के संबंध में पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि एक अस्पताल में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली थी जिसके बाद थानाध्यक्ष से लेकर SDPO तक पहुंचे और जानकारी ली। मृतकों में एक के गले पर लिगेचर मार्क है जबकि पुत्री के शरीर पर चोट के निशान और महिला के शव पर कोई निशान नहीं है। परिजनों ने बताया कि बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं जबकि दंपत्ति डायबिटीज से। फिलहाल पूछताछ की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।