darsh news

एक बार आख़िर चर्चा में आए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, कार्यक्रम खर्राटे लगाते आये नज़र

JDU MLA Gopal Mandal finally came into limelight, was seen s

गोपालपुर से जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. किसी भी मुद्दे या सवाल पर वो बेबाक अंदाज में जवाब देते हैं. कई बार उनके बयान विवादित और हास्यास्पद भी होते हैं. अब सरकारी कार्यक्रम में खर्राटे लेते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

भागलपुर के गोपालपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल कार्यक्रम में ऐसे बेधड़क सोए हुए थे, जैसे वो कहीं बाहर नहीं बल्कि अपने घर मे नींद ले रहे हैं. दरअसल मौका था भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के स्थापना दिवस समारोह का, जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधायक जनप्रतिनिधि, किसान के उधमी शामिल हुए थे. अचानक कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार के बगल में बैठे विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर सर रखकर गहरी नींद लेते नजर आए. ऐसा लग रहा है कि विधायक गोपाल मंडल बोर हो रहे थे उन्होंने भाषणों को नहीं सुनकर सोना ही मुनासिब समझा.


विधायक ऐसे सोए थे मानों वह जनता का काम करते करते थक गए, उन्होंने कई रातों से अच्छी नींद नहीं ली है. जब विधायक कुछ देर सोए रहे तो उनके बगल में बेठे मंत्री श्रवण कुमार और पीरपैंती विधायक ललन पासवान की नजर उन पर पड़ी. दोनों ने उन्हें जगाया. जब मंच से बिहार विधान परिषद के सदस्य एनके यादव वक्तव्य दे रहे थे तब गोपाल मंडल सोते नजर आए. वहीं मंत्री श्रवण कुमार के भाषण के दौरान भी वह नींद लेते नजर आए.

Scan and join

darsh news whats app qr