बक्सर में हुई चार मर्डर को लेकर JDU MLC ने फोटो शेयर कर तेजस्वी को घेरा, जानें क्या लिखा..

Patna :- बालू के विवाद में बक्सर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी इस हत्या को लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना सदा है.
नीरज कुमार आरोपी संतोष यादव की तस्वीर शेयर करके निशान साधा है. इस तस्वीर में संतोष यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के साथ दिख रहे हैं.
नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बार कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे तेजस्वी यादव ?बक्सर पर बकार निकालेंगे?
रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके 'दुलरुआ' अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी — इस पर क्यों मौन व्रत?
अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा!