darsh news

JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, चेतन आनंद को यहां से मिला टिकट तो नवादा से...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जदयू ने शिवहर से विधायक चेतन आनंद को नबीनगर से मैदान में उतारा है तो राजद से आई नवादा की विधायक...

JDU released the second list of candidates
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जदयू ने शिवह- फोटो : Darsh News

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जदयू ने बुधवार को अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम थे तो गुरुवार की सुबह दूसरी सूची भी जारी कर दी जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस तरह से दो सूची में जदयू ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जदयू ने राजद से जदयू में आई पूर्व बाहुबली विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से उम्मीदवार बनाया है तो पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर के विधायक चेतन आनंद को नबीनगर से। इसके साथ ही बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार को चकाई से, बेलागंज से मनोरमा देवी, मंत्री जमा खान को चैनपुर से, लेशी सिंह को धमदाहा और रुपौली से एक बार फिर कलाधर मंडल को टिकट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें    -   CM नीतीश आज से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, योगी आदित्यनाथ भी आज आयेंगे बिहार...

JDU ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में वाल्मीकिनगर से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेंद्र राउत, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से राम विलास कामत, सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज सुरक्षित से सोनम रानी सरदार, रानीगंज सुरक्षित से अचमित ऋषिदेव, अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मंजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, अमौर से सबा जफर, रुपौली से कलाधर मंडल, धमदाहा से लेशी सिंह, कदवा से दुलालचंद्र गोस्वामी, मनिहारी सुरक्षित से शंभू सुमन, बरारी से विजय सिंह निषाद, गोपालपुर से बुलो मंडल, सुल्तानगंज से डॉ ललित नारायण मंडल, कहलगांव से शुभानन्द मुकेश, अमरपुर से  जयंत राज, धोरैया सुरक्षित से मनीष कुमार, बेलहर से मनोज यादव, चैनपुर से मो जमा खान, करगहर से बशिष्ठ सिंह, काराकाट से महाबली सिंह, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, घोसी से ऋतुराज कुमार, नबीनगर से चेतन आनंद, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी, नवादा से विभा देवी, झाझा से दामोदर रावत और चकाई से सुमित सिंह को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें    -   मोकामा से चुनाव लड़ेंगी सूरजभान की पत्नी, देर रात तेजस्वी से मुलाकात के बाद कहा 'जुबान ही सबकुछ है'


Scan and join

darsh news whats app qr