darsh news

Jehanabad Flood: उफान पर मोरहर और दरधा नदी, शकुराबाद-जाफरगंज पुल पर चढ़ा पानी... जनजीवन अस्त-व्यस्त

पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। जिले की सभी नदियां उफान पर हैं। खासकर मोरहर और दरधा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

Jehanabad Flood: Ufaan par Morhar aur Dardha Nadi, Shakuraba
उफान पर मोरहर और दरधा नदी- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद में पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। जिले की सभी नदियां उफान पर हैं। खासकर मोरहर और दरधा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मोरहर नदी में जलस्तर बढ़ने से जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पानी से भरी सड़कों को पार करने को मजबूर हैं। वहीं, शहर के बीच से गुजरने वाली दरधा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि जाफरगंज पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है। स्थिति खतरनाक होने के बावजूद लोग पुल पार करने से बाज नहीं आ रहे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को नदी और पुल से दूर रहने की अपील की गई है, लेकिन लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :     

Akshara Singh: आरा में अक्षरा सिंह को देख बेकाबू हुई भीड़, गाड़ी पर चढ़ गए लोग, अक्षरा ने कहा- I LOVE YOU... https://darsh.news/news/akshara-singh-ara-me-akshara-singh-ko-dekh-bekabu-hui-bheed-gaadi-par-chad-gye-log-akshara-ne-kaha-i-love-you-953856

 

Scan and join

darsh news whats app qr