darsh news

क्रिसमस की रोशनी से जगमगाया जहानाबाद, पटना में भी दिखी रौनक

Jehanabad lit up with Christmas lights, Patna also saw the g

पटना: जहानाबाद जिले में क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह, उल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। शहर से लेकर आसपास के इलाकों तक रौनक देखने को मिली। इसी क्रम में शहर के एरोड्रम क्षेत्र स्थित चर्च में क्रिसमस के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग चर्च पहुंचने लगे और प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना कर शांति, प्रेम और सद्भाव की कामना की। क्रिसमस को लेकर चर्च को खास तौर पर सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटें, फूलों की सजावट और क्रिसमस ट्री ने पूरे परिसर को आकर्षक बना दिया। प्रार्थना सभा के दौरान पादरियों ने प्रभु यीशु के जीवन, त्याग और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। प्रेम, क्षमा और मानवता के संदेश को लोगों ने गंभीरता से सुना।

यह भी पढ़ें: गंडक के जल-मिट्टी की होगी वैज्ञानिक पड़ताल, नमामि गंगे टीम ने लिया सैंपल

चर्च के अंदर जहां भक्ति का माहौल था, वहीं बाहर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। चर्च परिसर के बाहर लगे क्रिसमस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। खास बात यह रही कि इस आयोजन में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोग एक साथ मेले का आनंद लेते नजर आए, जो आपसी सौहार्द की मिसाल है। मेले में बच्चों के लिए झूले, खिलौने, गुब्बारे, चाट-पकौड़ी और मिठाइयों की दुकानों पर खासा उत्साह दिखा। बच्चे अपने परिवार के साथ खुश नजर आए। आयोजकों के अनुसार मेला दो दिनों तक चलेगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं राजधानी पटना के ईको पार्क में भी क्रिसमस को लेकर खास रौनक दिखी। बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने पहुंचे। पूरे पटना में उत्सव का माहौल रहा और यातायात भी व्यस्त नजर आया। कुल मिलाकर क्रिसमस ने जिले और राजधानी में खुशी और भाईचारे का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: गया में अशोक चौधरी का बड़ा खुलासा: निशांत कुमार बन सकते हैं डिप्टी CM!

Scan and join

darsh news whats app qr