Jehanabad में नए SP की सख्ती: होमगार्ड की आड़ में जवान कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने...

Jehanabad : जहानाबाद जिले में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक बिनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। इसी क्रम में शकूराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड राज्य में तैनात एक होमगार्ड जवान को 15 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, शकूराबाद बाजार के घेजन मोड़ पर चलाए जा रहे नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी सवार को रोका गया। वहीं तलाशी के दौरान उसके पिठ्ठू बैग से 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसमें 8 बोतल रॉयल स्टैग और 7 बोतल ओल्ड हेविट ब्रांड की शराब थी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है, जो शकूराबाद थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव का निवासी है और वर्तमान में झारखंड राज्य में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है।
पुलिस जांच में सामने आया कि, बंटी वर्दी की आड़ में लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त था। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे ASI रामचंद्र प्रसाद की टीम ने बंटी कुमार को हिरासत में लेकर शकूराबाद थाना लाया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। नए पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालने के बाद जिले में अपराध और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि, कानून तोड़ने वाले चाहे जिस पद पर हों, बख्शे नहीं जाएंगे।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट