darsh news

Jehanabad News: डायरिया का कहर, एक बच्ची की मौत, दर्जनों बीमार...

काको नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी, कोइरी टोला, पासवान टोली और दुर्गास्थान समेत पांच मोहल्लों में डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है।

Jehanabad News: Diarrhea ka kahar, ek bacchi ki maut, darjon
डायरिया का कहर : एक बच्ची की मौत- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद जिले के काको नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कुरैशी मोहल्ला, मुसहरी, कोइरी टोला, पासवान टोली और दुर्गास्थान समेत पांच मोहल्लों में डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है। अब तक दर्जनों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है।स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 22 लोगों की हालत गंभीर हो चुकी है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सात मरीजों का इलाज काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और अन्य कई मरीज निजी क्लीनिकों में इलाजरत हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नल-जल योजना के तहत आपूर्ति किए जा रहे पानी में गंदगी मिली हुई थी। 

टंकी की वर्षों से सफाई नहीं कराई गई थी। कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति बंद थी, लेकिन सोमवार को जलापूर्ति शुरू होते ही लोगों ने उस पानी का उपयोग शुरू कर दिया। इसके बाद अचानक लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें होने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर शिविर लगाया। बीमार लोगों का इलाज कराया जा रहा है और गांवों में मेडिकल टीम घूम-घूम कर निगरानी कर रही है। साथ ही, जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर देवेद्र प्रसाद ने बताया की गाव में 15 से 20 लोग डायरिया से बीमार हुए हैं। एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हुई है, जो सस्पेक्टेड केस है। 22 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है। दूषित जल और स्वच्छता की कमी डायरिया फैलने का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है।

 पानी के सैंपल की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव प्रभावित मोहल्लों का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने कहा,काको नगर पंचायत में गंदगी का अंबार लगा है। जबकि, विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, फिर भी हमारी अनुशंसा की अनदेखी कर सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट मचाई जा रही है।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr