झारखंड आजसू पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई है , आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शहर से लेकर गांव और गांव से लेकर कशबे तक अपनी शाख मजबूत करने में अपनी पार्टी के तमाम नेताओं के साथ पूरे दमखम के साथ भीड़ गए हैं

2024 लोकसभा और विधानसभा चुनावों को मद्देनजर झारखंड में आजसू पार्टी लगातार विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज आजसू पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें रांची विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा। पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने उनको पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई । मौके पर सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को देखते हुए लगातार लोगों का पार्टी में आगमन हो रहा है। यह पार्टी के लिए भी अच्छी बात है जिस तरह से पीछले कई महीनो से विभिन्न संगठनों के लोग विभिन्न पार्टियों के लोग आजसू पार्टी का दामन थाम रहे हैं इससे आने वाले चुनाव में पार्टी को और मजबूती मिलेगी चाहे वह लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो ।