रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक आज,शाम चार बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्ष्यता में होगा कैबिनेट की बैठक,कैबिनेट में हरमू फ्लाईओवर और होटल ताज का आएगा प्रस्ताव, 487 करोड़ की लागत से होगा हरमू फ्लाईओवर का निर्माण, रांची स्मार्ट सिटी में होटल ताज के लिए भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव आएगा कैबिनेट में।

कैबिनेट की बैठक लिए गए फैसले।
#गुमला अंतर्गत खूंटी तोरपा कोलेबिरा पथ के निर्माण के लिए 30 करोड़ से ज़्यादा की स्वीकृति
# गिरिडीह स्थित बोडो हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए 25 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की सहमति,17 एकड़ रैयती है जिसके लिए,60 करोड़ से ज़्यादा की राशि की स्वीकृति
#देवघर पलुजोरी में रकबा 18 एकड़ भूमि,9 करोड़ स ज़्यादा
# प्रसाशनिक सेवा के जॉइंट सेकरेट्री और above, के अधिकारी को लैपटॉप और टैबलेट की सुविधा
# एनसीसी के कैडेट को शिविरों के दौरान भोजन भत्ता में वृद्धि,150 रुपये प्रति दिन
# श्री भरत सिंह सेवा निर्मित कार्यपालक अभियंता गुमला से प्राप्त आवेदन को किया गया रिजेक्ट
#सोशल ऑडिट यूनिट को 1860 के अंतर्गत सोसाइटी के रूप में निबंधित करने की स्वीकृति
#अनगबाड़ी सेविका सहाइका नियामवली में संशोधन की स्वीकृति। 30 अप्रैल के बाद अगर वह कार्य से निर्वित होती है तो अगले विद्या पर 30 अप्रैल से कार्य से निर्वित मानी जाएगी
#राज्य में 2500 अतिरिक्त आंगनबाड़ी भवन का होगा निर्माण ,277 करोड़ से ज़्यादा की स्वीकृति
# पंडित रघुनाथ मुरमू जनजातीय विश्वविद्यालय जमशेदपुर के संचालित के लिए पदों की सृजन की स्वीकृति।