मइयां सम्मान योजना की पहली किस्त हो गई जारी, आ गए खाते में ₹1000, जल्दी चेक करे स्टेटस....

*रांची :* जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को शुरू किया गया है. जिसके तहत आवेदन करने वाली करीब 36 लाख महिलाओं में से 20 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं। नामकोम, ओरमांझी और कांके प्रखण्ड के महिलाओं के बैंक खाते में पहली किस्त्त 1000 रुपए भेजे जा चुके हैं। अगर आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो हम आपको बता दें की सरकार सभी महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि भेजना शुरू कर दी है।