darsh news

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आयोजन के संबंध में डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक की गई।

Jharkhand Police Duty Meet

रांची में 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आयोजन के संबंध में जैप 1 के ख़ुकरी गेस्ट हाउस में डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक की गई | जनवरी 2025 में खेल गांव में अखिल भारतीय ड्यूटी मीट के आयोजन का निर्णय लिया गया | देश के सभी राज्यों की पुलिस एवं अन्य पुलिस संगठनों एवं संस्थाओं से लगभग 1500 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के भाग लेने की संभावना है | मीट में वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस पोर्ट्रेट, कंप्यूटर, श्वान दस्ता संबंधी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा ओवरऑल विजेता की घोषणा होगी | अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई | बैठक में एडीजी आर के मलिक, एडीजी संजय आनंद लाटकर, एडीजी प्रिया दुबे, आयोजन सचिव आईजी असीम विक्रांत मिंज, अखिलेश झा, राजकुमार लकड़ा, ए विजयलक्ष्मी, शैलेंद्र सिंहा, सुदर्शन मंडल, रांची स्थित सभी डीआईजी एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भाग लिया |

Scan and join

darsh news whats app qr