darsh news

दुमका विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Jharkhand Spanish Rape

दुमका पुलिस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच सोमवार को दुमका DC आंजनेयुलू दोड्डे ने पीड़ित मुआवजा योजना के तहत 10 लाख रुपये की राशि पीड़िता के बैंक खाते में उपलब्ध कराई है।

इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में कुल सात लोग शामिल थे, जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष चार आरोपितों की पहचान कर ली गई है।

इस मामले की जांच के लिए झारखंड पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के मकसद से रांची से FSL की टीम भी पहुंची थी और वहां से पीड़िता की घड़ी बरामद की गई थी। SIT के साथ CID की टीम भी इस केस की जांच में जुटी है।



दुमका में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में झारखंड हाई कोर्ट गंभीर है

 झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई पर  रिपोर्ट मांगी है, सीएस, डीजीपी और दुमका एसपी से रिपोर्ट तलब किया गया है।

मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को मुकर्रर की गई है...

Scan and join

darsh news whats app qr