darsh news

आगामी 15 सितंबर को झारखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे है...

Jharkhand Vande Bharat Express Train

झारखंड में तीन और वन्देभारत ट्रेनों के अलावे रेलवे की कई और परियोजनाओं की आधारशिला भी रखा जाएगा।इसके लिए मुख्य कार्यक्रम जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में आयोजन किया जाएगा।

 प्रधानमंत्री के दौरा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 सितंबर को टाटा नगर से दो वंदेभारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री रवाना करेंगे। इसके लिए एक नबंर प्लेटफार्म में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक नबंर पर टाटा -ब्राहापूर वंदेभारत एक्सप्रेस और तीन नबंर प्लेटफार्म से टाटा – पटना वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।इसके अलावे ऑनलाइन के द्वारा देवघर से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr