darsh news

जीतन राम माझी के द्वारा तेजस्वी पर दिए बयान पर शक्ति यादव का बयान

Jitan ram majhi ke dwara tejasvi pr diye byan pr shkti yadv



 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के तेजस्वी यादव पर दिए गए शराब मामले बयान पर बिहार की राजनीति में मचा बवाल 


 राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर बड़ा हमला कर दिया है . उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से अपने बयान दिया है आप राजनीतिक ख्याल रखा कीजिए और जिस तरीके से कोठी पर लोग कपड़ा बदलते हैं उसे तरह की से बयान मत बदला कीजिए उन्होंने कहा कि आपने खुद कहा था कि थोड़ा-थोड़ा लोग पीते हैं अपने खुद कहा था कि गरीबों को शराबबंदी के नाम पर जेल भेजा जा रहा है केंद्र में मंत्री बनने के बाद सब कुछ भूल गए क्या आप याद कीजिए कि गया के होटल में बोतल के साथ कौन पकड़ा गया था


 उन्होंने कहा कि आपको अपनी गिरवान में हाथ डालकर देखना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि शायद आप अपने पिछले बयान को भूल चुके हैं आप नेता प्रतिपक्ष पर सवाल मत उठाया कीजिए 


 केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने कल कह दिया था कि तेजस्वी शराब पीते होंगे और शराब की तस्करी में लीन होंगे इसी पर शक्ति यादव 


ने जमकर हमला बोल दिया है 


Scan and join

darsh news whats app qr