darsh news

शराबबंदी और पाकिस्तान को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा तेजस्वी और राहुल तो...

शराबबंदी और पाकिस्तान को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा तेजस्वी और राहुल तो...

Jitan Ram Manjhi made a big statement regarding prohibition
शराबबंदी और पाकिस्तान को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा तेजस्वी और राहुल तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में शराबबंदी करने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी और वही शराबबंदी एक बार फिर 2025 के विधानसभा चुनाव में मुद्दा बना हुआ है। एक तरफ प्रशांत किशोर जन सुराज की सरकार बनने पर शराबबंदी खत्म करने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन ने अपने मेनिफेस्टो में ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने की घोषणा की है। शराबबंदी को लेकर इन घोषणाओं पर अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वह आज कह रहे हैं, हम काफी पहले से कह रहे हैं। हमने ही ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कही थी तो शराबबंदी की तीसरी समीक्षा में कहा गया कि थोडा बहुत अगर कोई पी ले तो उसे जेल नहीं भेजा जायेगा। ताड़ी पर तो छूट मिलना ही चाहिए। सरकार तो कर ही रही है लेकिन ये नीचे वाले लोग थोड़ी बहुत बदमाशी कर दे रहे हैं। तेजस्वी जो कहते हैं तो उनकी सरकार थोड़े आने वाली है कि वे कुछ भी करेंगे, जो भी करना है हमलोग ही करेंगे।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा है कि वोट के लिए PM नाच भी सकते हैं पर पलटवार करते हुए कहा कि अब वोट के लिए वह तो कुछ भी बोल सकते हैं। जिस दलित की वह बात करते हैं, उसी समाज के डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित करने में उनकी सरकार की नानी मर गई थी। जब यह सरकार आई तो उन्हें सम्मानित किया गया। लंदन में उनका घर गिरवी था, उसे छुड़ा कर स्मारक बनाया गया। उनके पांच कार्यस्थलों को मोदी जी ने तीर्थस्थल बनाया। महागठबंधन के लोगों ने उस वक्त क्यों नहीं किया था। उन्हें बोलने का कोई हक नहीं है फिर भी अगर कुछ बोल रहे हैं तो बोलने दीजिये।

यह भी पढ़ें     -    वोट के लिए महाठगबंधन के लोग कुछ भी कर सकते हैं, दिल्ली की सीम ने किया जोरदार हमला...

वहीं राहुल गांधी के एक और बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह तो उनकी समझदारी का फेर है। ऑपरेशन सिंदूर लगातार जारी है और अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हिमाकत की तो हम उसकी छाती पर चढ़ बैठेंगे। कहा भी जाता है कि क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो..., मतलब पाकिस्तान को हमलोग एक बूट (चना) का डाल समझते हैं। वहां का नागरिक हमलोगों का भाई है, लेकिन वहां के आतंकियों का खात्मा करने के लिए हमने मिसाइल दागा और उन्हें नेस्तनाबूद किया। इस बात को संसार मान रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर काफी सफल था। अभी यह ऑपरेशन बंद नहीं किया गया है बल्कि उन्हें मौका दिया गया है और अगर कोई हरकत की तो फिर हम जवाब देंगे।

उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि उनलोगों न एदो बड़ी गलतियाँ की हैं जिसका आज भी देश भाव भुगत रहा है। पहली गलती उन्होंने की जो आज हम कश्मीर में झेल रहे हैं, क्या जरूरत थी अलग राज्य का दर्जा देने की। दूसरी गलती उनकी दादी ने की कि भारतीय सेना ने 76 हजार सेनाओं को बंधक बना लिया और उन्होंने बांग्लादेश बना दिया।क्या जरूरत थी उसे अलग राज्य बनाने की, अपन में मिला लेते तो आज इस तरह की घटनाएँ नहीं होती।

यह भी पढ़ें     -    बिहार में अगले तीन दिन तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू..., ये है कारण...


Scan and join

darsh news whats app qr