darsh news

गया में सीएम पर पूरा मेहरबान दिखे जीतन राम मांझी, कहा- 'नीतीश नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता'

Jitan Ram Manjhi was completely kind to the CM in Gaya, said

बिहार के गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गया के बाराचट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन के खिलाफ जमकर बोला. वहीं, राजद को मुख्य निशाने पर रखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, इस बार बिहार की सभी 40 सीट जीतनी है और देश भर में हम लोग 400 के पार जाएंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.

नीतीश नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता : मांझी 

वहीं, चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे लिए भी बहुत कुछ किया है. यदि वह नहीं होते तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठते. मुख्यमंत्री उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. वोटरों से अपील किया कि, मेरे चुनाव चिन्ह कड़ाही छाप पर वोट दें. इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व सीएम व गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी, वर्तमान सांसद विजय मांझी, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, विधायक ज्योति मांझी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.

बिहार में 40, देश में 400 पार सीटें जीतेंगे

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, बिहार में 40 सीटें हम लोग जीतेंगे. वहीं, देश भर में 400 से पार सीटें  जीतेगें और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. वोटरों को आगाह करते हुए कहा कि, किसी के बहकावे में नहीं आए. हमने पूरा काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे. अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं. केंद्र और राज्य दोनों मिलकर विकास का काम कर रहे हैं. आगे कहा कि, 2005 से गया लोकसभा प्रत्याशी जीतन राम मांझी के साथ हैं. हम दोनों ने काफी काम किया है. कुछ समय के लिए अलग हो गए थे. अब सब कुछ सही है और हम लोग एक साथ एनडीए में रहेंगे और विकास का काम करेंगे. देश और राज्य का विकास तेजी से होगा.

Scan and join

darsh news whats app qr