darsh news

इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की ‘वेदा’...

John Abraham's 'Veda' will be released on OTT on this day...

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म"वेदा "थिएटर्स में बहुत पहले रिलीज कर दिया गया था.वही अब मेकर्स की तरफ से इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है.फिल्म की बात करे तो इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे .वो अलग बात है की इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. हालांकि अब जॉन और शरवरी की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है.

 ओटीटी पर कब रिलीज होगी वेदा ?

इस फिल्म की कहानी की बात आकरे तो इस फिल्म को असल जिंदगी के लोगों की कहानी पर आधारित कर के बनाया गया है. थिएटर्स में रिलीज होने के आठ हफ्ते के बाद भी यह फिल्म उतनी नहीं चल पाई पर अब उम्मीद है की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के बाद लोगों को पसंद आ जाए.एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेदा को अक्टूबर के दूसरे हफ्ते मेंप्रीमियर जी5 पर रिलीज किया जाएगा.हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक ओटीटी रिलीज की तारीख कन्फर्म नहीं हुई है.बताते चले की इस फिल्म में जॉन अब्राहम, शार्वारी वाघ,अभिषेक बनर्जी और आशीष विधार्थी मुक्य रोल में हैं.फिल्म को निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्ट किया गया है.इस फिल्म के अंदर आपको एक्शन के साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा.


Scan and join

darsh news whats app qr