darsh news

जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी, पूरे टीम में आया भूचाल

Jos Buttler left the captaincy of England, there was an eart

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है. दरअसल, एक के बाद एक दो हार के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने का फैसला किया है. जोस बटलर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. बता दें कि, पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. लिमिटेड ओवरों में बटलर की कप्तानी में पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से संघर्ष करती हुई दिखी है. यही वजह है कि अब नेतृत्व में बदलाव हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, जोस बटलर साल 2022 में इयोन मोर्गन के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान नियुक्त किए गए थे. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. पहले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 और फिर टी20 विश्व कप 2024 में टीम नॉकआउट स्टेज पहले से बाहर हो गई थी. इसके अलावा बायलेटरल सीरीज में भी इंग्लैंड बुरी तरह से संघर्ष करती हुई दिखी. कहा जा रहा है कि, इन्हीं कारणों से जोस बटलर ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

यह भी बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जोस बटलर कोच ब्रेंड मैकुलम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. इस घोषणा के साथ बटलर ने कहा कि, 'यह मेरे और टीम के लिए सही निर्णय है. मुझे उम्मीद है कि कोई और आकर ब्रेंडन के अच्छा काम करेगा ताकि टीम को वापस उसी स्थिति में लाए जो पहले थी. यह टूर्नामेंट कप्तानी के लिहाज से भी काफी अहम था, यही कारण है कि यह निर्णय लिया गया है.'

Scan and join

darsh news whats app qr