JSSC CGL परीक्षा गड़बड़ी मामला: अभ्यर्थियों के सबूतों और तर्कों को आयोग ने मानने से किया इनकार, छात्रों ने किया बापू वाटिका में अनिश्चितकालीन हड़ताल...

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सीजीएल परीक्षा को लेकर विवाद शांत नहीं हो रहा है।जेएसएससी ने छात्रों द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों और तर्कों को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्र फिर से आंदोलन पर बैठ गए. हालांकि, प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद सोमवार की रात को छात्रों ने आंदोलन वापस ले लिया।