darsh news

के के पाठक पर भड़के बीजेपी विधायक

K k pathk par bhdke bjp vidhayk

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के उसे आदेश पर जिसमें 6 बजे सुबह से स्कूल चलाने और गर्मी छुट्टी में स्कूल खोले जाने पर जमकर भरके भाजपा और सत्ता पक्ष विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू 


भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह  ज्ञानू का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि यह क्रूरता है गुंडागर्दी है यह गलत है यह गुंडागर्दी है. उन्होंने कहा कि जब बच्चों के साथ और शिक्षकों के साथ बिल्कुल गलत हो रहा है अन्याय हो रहा है. यह गुंडागर्दी हो रहा है. यह तुरंत बंद होना चाहिए।हम खुद मुख्य मंत्री से मिल्कर् बाते करेंगे।


उन्होंने इशारों इशारों  में कह दिया की लोकसभा चुनाव पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr