darsh news

कैमूर में बड़ा हादसा : नहाने गए 3 बहनें तालाब में डूबी, 2 की मौत... एक की हालत गंभीर

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से है, जहां तीज पर्व पर नहाने गए तीन बच्चियों में से दो की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिससे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Kaemur mein bada haadsa: Nahane gaye 3 behene talab mein doo
3 बहनें तालाब में डूबी, 2 की मौत- फोटो : Darsh News

Kaimur : कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से है, जहां तीज पर्व पर नहाने गए तीन बच्चियों में से दो की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिससे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। 


रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि, गांव के पोखरा (तालाब) में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चियां अचानक गहराई में चली गई और डूबने लगी। जब ग्रामीणों ने देखा तो शोर सुनकर तुरंत बचाव कार्य किया और तीनों बच्चियों को बाहर निकालकर रामगढ़ रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने गजेंद्र यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और खुशबू कुमारी (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।


वहीं, तीसरी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में तीज की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। 



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

जहानाबाद को बड़ी सौगात : अरवल से बिहार शरीफ तक बनने वाले NH-33 को केंद्र से मंजूरी https://darsh.news/news/Jahanabad-ko-badi-saugaat-Arwal-se-Bihar-Sharif-tak-banne-wale-NH-33-ko-Kendra-se-manjoori-886271

Scan and join

darsh news whats app qr