darsh news

Patna News : कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों से दिनदहाड़े लूट की प्रयास, मारपीट के दौरान फायरिंग...

पटना के बोरिंग रोड से खबर है जहां एस के पूरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई है। आपको बता दें कि, कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11:55 में 18.5 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे।

Kalyan Jewellers ke do karmchariyon se dindahade loot ki pra
दिनदहाड़े लूट की प्रयास, मारपीट के दौरान फायरिंग- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना के बोरिंग रोड से खबर है जहां एस के पूरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई है। आपको बता दें कि, कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11:55  में 18.5 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने अपराधी से भिड़ गए। वहीं छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में लगी। वहीं कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली। जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए। वहीं पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  1. पटना में अपराधियों का तांडव जारी
  2. दिनदहाड़े ज्वेलर्स हाउस के कर्मचारियों से लूट की प्रयास
  3. लूटने के प्रयास के दौरान मारपीट-फायरिंग
  4. मारपीट-फायरिंग में बाल बाल बचे कर्मचारी
  5. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद 


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/jahanabad-shahar-hoga-chakachak-355-crore-ki-yojanaon-ki-di-gayi-swikriti-293274

Scan and join

darsh news whats app qr