darsh news

Kangana Ranaut ने बॉलीवुड से फिर लिया 'पंगा'...

Kangana Ranaut again 'messed' with Bollywood...

अभिनेत्री से पॉलिटिशियन बनी कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी'को लेकर काफी चर्चा में हैं.कंगना रानौत इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर जमकर प्रमोशन कर रही हैं.यह फिल्म पूरी तरह से पॉलिटिकल ड्रामा से तैयार की गई मूवी है.इस फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रानौत ने निभाया है. अभी हाल में ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है .वही कई ऐसी जगह है जहां इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. इस पुरे विवाद के बीच कंगना ने एक मीडिया इंटरव्यू में बॉलीवुड पर निशाना साधा है और इसे  'होपलेस जगह'बता दिया है.

बता दे की जब कंगना रानौत से होस्ट ने सवाल किया कि क्या बॉलीवुड ने उनका बायकॉट कर दिया है,इस मामले पर उन्होंने जवाब दिया की उन्होंने बॉलीवुड का बहिष्कार किया है . वही कंगना रनुत ने बड़ा बयान देते हुए यह कहा की सिनेमा  इंडस्ट्री में टैलेंटेड लोगों को पसंद नहीं किया जाता है .


Scan and join

darsh news whats app qr