darsh news

नालंदा में मामा बना कंस, इस वजह से भांजे ने समाप्त कर ली अपनी इहलीला

नालंदा में एक व्यक्ति ने बीती देर रात आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने मामा को जिम्मेवार बताया है. वहीं मामले में परिजनों ने कहा कि...

Kansa became uncle in Nalanda
नालंदा में मामा बना कंस, इस वजह से भांजे ने समाप्त कर ली अपनी इहलीला- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने मामा की वजह से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले की है जहां एक व्यक्ति ने शुक्रवार की देर रात आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गाँव निवासी भोला पासवान के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात उनसे फोन पर बात हुई थी तब तक वे बिल्कुल ही ठीक थे। हमलोगों ने हर दिन की तरह नॉर्मली बातचीत की और फिर खाना खा कर सो गये। देर रात फिर फोन आया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि मृतक लोन और कर्ज लेकर घर खरीदना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपने मामा को 60 लाख रूपये दिए। मामा ने रूपये से अपने नाम से घर लिखवा लिया और पैसे लेकर भी भाग गया था जिसके बाद से वे हमेशा परेशान रहते थे। परिजनों ने कहा कि मामा से मिले धोखे की वजह से वह बहुत परेशान थे क्योंकि जिन लोगों से उन्होंने कर्ज लिए थे वह भी हमेशा अपने रूपये वापस मांगते थे। 

यह भी पढ़ें   -   तेजस्वी की बात भी नहीं करना चाहते हैं तेज प्रताप, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तो...

अंत में वे कर्ज के रूपये किसी तरह लौटाने की कोशिश में जुटे थे और इसके लिए वे अपनी शिक्षिका पत्नी के के नाम पर लोन लेने की भी कोशिश कर रहे थे लेकिन अचानक इस तरह की घटना ने सब लोगों को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से 19 पन्ने का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने अपने कंस मामा का जिक्र किया है और उन्ही की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें   -    BJP अगर नहीं देती है उचित प्रतिनिधित्व तो..., बांका के इस विधानसभा सीट से मिली चेतावनी...

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr