मेगा बजट सीरीज के साथ OTT पर डेब्यू को तैयार हैं Karan Johar

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता में कारण जोहर का नाम लिया जाता है.कारण अब तक सिनेमा जगत में कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुके हैं.इस बीच ऐसी खबर आ रही है की बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने के बाद मेगा बजट सीरीज के साथ करण जौहर ओटीटी डेब्यू के लिए भी तैयार हो चुके हैं. मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार नेटफ्लिक्स पर करण जौहर की ओटीटी डेब्यू स्ट्रीम होगी.इस अपकमिंग सीरीज की टीम का दावा है कि इसमें कई पॉपुलर एक्ट्रेस शामिल हो सकते हैं.
बता दे की करण जौहर इस मेगा बजट "OTT" सीरीज का निर्देशन करने वाले हैं. इस बीच बता दे की अभी फिल्म के टाइटल पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. वहीं बात की जाए सीरीज के स्क्रिप्ट की तो स्क्रिप्ट फाइनल कर लिया गया है.2025 की शुरुआत में इस सीरीज की शूटिंग शुरू की जानी है.हालांकि,अभी तक इसकी ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है.