darsh news

कटिहार में भीषण अगलगी में लाखों का नुकसान, बेटी की शादी के लिए रखे रूपये और गहने जलने से परिवार में...

katihar me aag me jale 14 pariwar

कटिहार: बड़ी खबर कटिहार से है जहां भीषण अगलगी की घटना में 14 परिवारों का घर जल कर राख हो गया। घटना में लाखों रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया वहीँ घटना के वक्त इलाके में अफरातफरी मच गई। अगलगी की सूचना पर अग्निशमन की टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना कटिहार के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहथा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित पटवर टोला कबलसिया गांव की है जहां सोमवार को भीषण आग की वजह से 14 परिवार के घर जल गए। बताया जा रहा है कि अगलगी में सभी घरों में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, नकदी और जेवर समेत अन्य सभी सामान जल कर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 30 लाख रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें       -      मामले की लीपापोती है SIT का गठन, डरी हुई हैं छात्राएं, पटना की सड़क पर कांग्रेस के साथ ही उतरी महिलाएं...

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देख कर ही डर लग रहा था। आग ने लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया और पूरे टोला को ही अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने करीब ढाई घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना में मुनेश्वर मंडल, बेचनी देवी, पप्पू कुमार मंडल, विरमा कुमारी, श्यामा देवी, बुलबुल देवी, शिल्पा देवी, वंदना कुमारी, ख़ुशी कुमारी, सारो देवी, जुली देवी, रंजना देवी, प्रियांशु कुमारी और खुश्बू कुमारी का घर जल कर राख हो गया। 

लोगों ने बताया कि प्रकाश मंडल के घर में बेटी की शादी के लिए रखे 10 लाख रूपये नकद और शादी के लिए खरीदे गए कई बहुमूल्य सामान जल कर राख हो गये। घटना में उनके घर में रूपये के अलावा करीब 5 लाख रूपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गए। बेटी की शादी की तैयारी कर रहे परिवार के जीवन भर की कमाई जल कर राख होने की वजह से परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान भगदड़ में करीब एक दर्जन लोग जख्मी भी हो गए। फ़िलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है वहीँ प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रही है एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें       -      निशांत बनेंगे मुख्यमंत्री? कांग्रेस ने दिया अपनी पार्टी में आने का ऑफर तो राजद ने...

कटिहार से असदद्दुर रहमान की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr