कटिहार में बंद घर बना चोरों का आसान निशाना !!
कटिहार जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चालीसा हटिया के समीप वार्ड नंबर 34 का है, जहां बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के तीन कमरों का ताला तोड़कर नकदी सहित कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई है, वह एक बुजुर्ग महिला का है। बुजुर्ग महिला किसी कारणवश पिछले एक महीने से अपनी बेटी के घर नेपाल गई हुई थीं और घर पूरी तरह बंद था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: एक नहीं, दो NEET छात्रा मामला, अब तक कोई कारवाई नहीं —पप्पू यादव बोले ‘बड़ी मछली को बचाया जा रहा है’
घटना की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग महिला के पोते रिंकू शर्मा ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और चोरी गए सामान की सूची तैयार की जा रही है। रिंकू शर्मा ने बताया कि फिलहाल इनवर्टर और बैटरी गायब पाई गई है। इसके अलावा भी कई अन्य सामान के चोरी होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर लंबे समय से बंद था, जिस कारण चोरों को आसानी से वारदात करने का मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें: राजेन्दनगर टर्मिनल पर दिनदहाड़े गोली चलाकर छिनैती की कोशिश, जरुर पढ़ें
इस घटना के बाद इलाके में लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय-समय पर गश्त होती तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिला रही है।