कटिहार का खाड़ी गांव दहल गया: महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत
कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चनदहर पंचायत के खाड़ी गांव में मंगलवार देर शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मृतिका नुजहत बानो, उम्र 35 वर्ष, किसी काम से घर के गली में गई थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर पांच से छह गोली चलाई। महिला घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 कुख्यात अपराधियों पर 25 हजार रुपये का इनाम, जानिए पूरी लिस्ट
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय घर में केवल वृद्ध ससुर मौजूद थे। मृतिका का पति सिकन्दर की यह दूसरी पत्नी थीं। घटना के बाद गांव में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। बलिया बेलौन थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत मामला नए मोड़ पर, AIIMS करेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच
थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है और जांच जारी है। मृतिका के परिजनों का कहना है कि वे इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं और चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले। इस घटना ने गांव में सनसनी मचा दी है और ग्रामीणों में डर और रोष का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।