darsh news

कटिहार में दो प्रखंडों के बीच पुल निर्माण अधूरा, डायवर्शन के ऊपर से बह रहा पानी... लोगों ने...

कटिहार के बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। मधुरा पंचायत और दुर्गापुर पंचायत की सीमा पर पिछले दो वर्षों से पक्की पुलिया का निर्माण चल रहा है जो अधूरा है।

Katihar mein do prakhandon ke beech pul nirman adhura, daayv
डायवर्शन के ऊपर से बह रहा पानी- फोटो : Darsh News

Katihar : कटिहार  के बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। मधुरा पंचायत  और दुर्गापुर पंचायत की सीमा पर पिछले दो वर्षों से पक्की पुलिया का निर्माण चल रहा है जो अधूरा है। अस्थायी डायवर्सन के सहारे लोग आना-जाना कर रहे थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद काठपुल कोशी नदी धार का जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन बह गया और सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया।

अब ग्रामीणों को मजबूरी में नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है। 


जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्गापुर (बरारी प्रखंड) और मधुरा पंचायत (कोढ़ा प्रखंड) को जोड़ती है और हर दिन सैकड़ो लोग इसी रास्ते बाजार, अस्पताल और अन्य जरूरी कामों के लिए आवाजाही करते हैं। स्थानीय लोगों मो0 सोहेल, मो0 आलिया का कहना है कि पुल निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी है और डायवर्शन का भी कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। बारिश के चलते बहाव तेज हो गया है और खतरा और बढ़ गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण पूरा कराया जाए, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा हो सके। वहीं सुरक्षा में तैनात कोढ़ा थाना की पुलिस की ओर से बताया गया है कि पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। प्रशासन की ओर से वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr