darsh news

के सी त्यागी का बयान

KC tyagi ka byan

संजय रावत के द्वारा नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर 


जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा निर्वाचन आयोग से  अपील की है कि निष्पक्ष चुनाव हो चुनाव आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे है

तेजस्वी के द्वारा यह कहने की चिराग पासवान के घर में नरेंद्र मोदी ने आग लगाया फिर भी उसके हनुमान बने हुए हैं के सी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी खुद अपने घर में झांक कर देखें तो उनको पता चलेगा 

तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने  की एनडीए और jdu पूरी तरह से साफ हो जाएगा इस पर के सी त्यागी ने कहा पिछली बार एक सीट आई थी हो सकता है महागठबंधन को इस बार उसे सीट से भी हाथ धोना पड़े 

प्रधानमंत्री के रोड शो का कितना असर पड़ा कि के सी त्यागी ने कहा मोदी मैजिक देश भर में काम कर रहा है 

तेजस्वी के द्वारा ये कहने की प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं के सी त्यागी ने कहा नेता प्रतिपक्ष होते हुए उनको इसी तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए , सबसे ज्यादा जो नौकरियां समाप्त हुई है और जो बिहारी का पलायन हुआ है वह राजद के शासनकाल में हुआ है ।

Scan and join

darsh news whats app qr