darsh news

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल शादी के बंधन में बंधे, शाही वेडिंग की कई तस्वीरें आई

Keerthy Suresh and Antony Thatil tied the knot, many picture

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं और फैंस की ओर से जमकर बधाईयां भी मिल रही है. बता दें कि, एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ खास तस्वीरें अब अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. जो सुर्खियों में छाई हुई है. कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल की दुल्हन बने हुए नजर आई.

इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश ने फैंस को अपनी वरमाला से लेकर फेरों तक की झलक फैंस को दिखाई है. जिसे देख उनके फैंस बेहद खुश हैं. कीर्ति सुरेश ने वरमाला के वक्त कीर्ति ने साउथ इंडियन ब्राइड का लुक कैरी किया था. उन्होंने येलो और ग्रीन साड़ी पहनी हुई है. कीर्ति ने अपना ये लुक गोल्ड की हैवी ज्वेलरी, माथा पट्टी और बालों में चोटी के साथ गजरा लगाकर पूरा किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस काफी ज्यादा इमोशनल होती नजर आई.

तो वहीं, एंटनी थाटिल इस मौके पर कीर्ति सुरेश को हग भी किया. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलकते भी दिखाई दिए. इसके बाद एक्ट्रेस के दूल्हे यानि एंटनी उन्हें बाहों में भरकर संभालते हुए नजर आए. एंटनी ने शादी में धोती पहनी थी. कीर्ति सुरेश ने फेरों के लिए लाल रंग की जरी वाली साड़ी पहने है. एक्ट्रेस ने अपना लुक डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr