darsh news

केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी का बयान

Kendiry mntri jitan ram majhi ka byan



 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने  जमकर विपक्ष का निशान साधा है कहा कि यह लोग एक मंच पढ़ाई जरूर थे लेकिन सभी लोग प्रधानमंत्री के कैंडिडेट थे इसीलिए अलग-अलग हो गए इन लोगों को राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है


 उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से किस युवाओं और रोजगार के लिए है  उन्होंने कहा कि जब बजट में कुछ नहीं है तो विपक्ष के लोग कैसे बोल रहे थे कि बजट बिहार का है उन्होंने कहा इन लोगों को कुछ नहीं दिखता है इन लोगों को सिर्फ आलोचना दिखता है



Scan and join

darsh news whats app qr