केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी का बयान

अनुराग ठाकुर राहुल गांधी के बीच चल रहे हैं मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा एनडीए की सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है हर जाति वर्ग के लिए काम करेंगे समय आने पर निर्णय लिया जाएगा तत्काल कोई निर्णय लिया जाएगा वह विरोध में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है देश और राष्ट्र का कोई मुद्दा उनके पास है ही नहीं उनको एक मौका मिल गया है 99 के चक्कर में है शतरंज में 99 के बाद जीरो भी आता है इस तरह की वह घबरा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मांझी ने कहा निश्चित है 2025 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी एनडीए जीतेगी हर तरह से। कितना प्रगतिसील बजट हुआ है जिसमें गरीबों किसानों महिलाओं और मजदूरों के लिए बातें की गई बिहार के लिए स्पेशल पैकेज दिया गया है जिसके लिए समूचे देश के अन्य नेता लोग घबरा गए हैं कि बिहार को इतना क्यों दिया गया ऐसी स्थिति में बिहार की जनता समझ रही है कि नरेंद्र मोदी जी बिहार के लिए स्पेशल है में बिहार के लोग उनको निराश नहीं करेगे।