darsh news

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान

Kendiry mntri nityanand ray ka bda byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है की पूरी की पूरी बिहार सरकार अमित शाह चला रहे हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय ने बड़ा हमला किया है और कहा है कि उनके बोलने से कुछ होने वाला नहीं है सरकार पूरी तरह से नीतीश कुमार के नीतीश में चल रही है और सुशासन के नेतृत्व में चल रह है 


 एनडीए के एकजुटता पर नीतीश कुमार के नाराजगी पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल गलत बात है नीतीश कुमार के नेतृत्व मे  मजबूती सरकार चल रही है.



 आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने और विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर कहा कि बिल्कुल बहुत अच्छे व्यक्ति हैं वह सभी लोगों का सम्मान करते हैं और इससे बिहार में और विकास होगा पहले भी जो रराज्यपाल थी वह भी अच्छे थे 


 तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर कहा कि यह लोग क्या बात करेंगे इन लोगों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है जब इनके सरकार थी तो राज में अपहरण उद्योग चलता था जमीन की सरकार से तो विधि व्यवस्था खत्म हो गई थी अब उनके बोलने से कोई फायदा होने वाला नहीं है



 अंबेडकर के अपमान मामले पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कहा कि इस सदी में अगर किसी ने अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान किया था वह कांग्रेस ने किया और अगर किसी ने सम्मान किया तो हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने किया 




Scan and join

darsh news whats app qr