darsh news

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का बयान

Kendriy mntri ashvni chauve ka byan

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ममता बनर्जी के उस बयान पर  कहा है जिसमे ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बाहर से समर्थन देने की बाते कही थी


अश्वनी चौबे ने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह तय करें प्रधानमंत्री कौन बनेगा पप्पू लप्पू घप्पू और सप्पू. 


पहले तो यह तय करें कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा 


तेजस्वी यादव के बयान  कि महंगाई बीजेपी की मां है और बेरोजगारी बाप है 


इस पर उन्होंने कहा कि उनके मां-बाप कौन है यह बताएं,पोस्टर में अपने बाप का फोटो दे


अश्वनी चौबे ने कहा कि जंगल राज ये लोग हि लाये थे। 


अश्वनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा वह पत्थर है टकराने का मतलब है कि चूर-चूर हो जाना 


अश्वनी चौबे ने कहा कि सुपरा  साफ हम लोगों का नहीं होगा 

इन लोगों का होगा 


भ्रष्टाचारियों , परिवारवाद और  अप्पू पप्पू पप्पू सबका सुपरा साफ हो जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr