ओवैसी और उद्धव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा जवाब, बिहार चुनाव को लेकर कहा...
ओवैसी और उद्धव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा जवाब, बिहार चुनाव को लेकर कहा...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा कुछ ही दिन में होने वाली है इससे पहले राज्य में आरोप प्रत्यारोप और वार पलटवार का सिलसिला काफी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पटना पहुंचे जहां उन्होंने बिहार और यूपी को लेकर कई बातें की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी समेत कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ओवैसी के आई लव मोदी बोल सकते हैं तो आई लव मोहम्मद बोलने में क्या दिक्कत है वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि इसका जवाब हम नहीं देंगे, बल्कि बिहार की जनता देगी। ओवैसी को बिहार की जनता अच्छे से बता देगी कि इसमें क्या दिक्कत है। बिहार में अब तक NDA की हमेशा बड़ी जीत हुई है लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में और भी बड़ी जीत होगी।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज के द्वारा RSS को आतंकी संगठन कहे जाने के बयान पर कहा कि राहुल गांधी खुद विदेश जा कर भारत की लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं जबकि इसी लोकतंत्र की वजह से वह सांसद भी बनते हैं। विपक्षी दलों का यह पुराना आचरण है। विरोध करना विपक्ष का हक है और इससे लोकतंत्र मजबूत भी होता है लेकिन ये लोग लोकतंत्र को कमजोर करने में लगे हुए हैं।
इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे के द्वारा बेशर्म प्रधानमंत्री कहे जाने पर कहा कि हर गाली का जवाब जनता कमल का बटन दबा कर देती है। महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन की बड़ी जीत हुई है और आने वाले समय में भी जनता गाली का जवाब वोट से देती रहेगी। उन्होंने संभल मस्जिद विवाद पर कहा कि जब कोई अवैध काम होता है तो सरकार पहले जांच करती है फिर लोगों को नोटिस दी जाती है। समझदार लोग अपनी गलती नोटिस के बाद सही कर लेते हैं लेकिन जब वे जिद पर अड़ जाते हैं तो सरकार कार्रवाई करती है। कोई भी गैर-कानूनी काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। धार्मिक स्थल के नाम पर अवैध कार्य नहीं चलने दिया जाएगा।”