darsh news

पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी सब को खेसारी ने धो डाला, कहा 'स्कूल कॉलेज के लिए क्या हम..'

पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी सब को खेसारी ने धो डाला, कहा 'स्कूल कॉलेज के लिए क्या हम..'

Khesari defeated Pawan Singh, Nirahua, Manoj Tiwari
पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी सब को खेसारी ने धो डाला, कहा 'स्कूल कॉलेज के लिए क्या हम..'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान और दूसरे चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद राजद की टिकट पर छपरा से प्रत्याशी और भोजपुरी नायक खेसारी लाल यादव ने भाजपा के भोजपुरी फिल्मों के नेताओं पर जम हमला किया। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा सबसे अश्लील कलाकार कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि सही बात है मैं तो सबसे अश्लील हूँ और वे चारों लोग 'आशाराम' हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मैं उन लोगों की भाषा देख रहा हूँ कि क्या से क्या हो गया है। कल तक मैं भाई था आज बहुत कुछ हो गया। आज कल में चुनाव खत्म हो जायेगा फिर सबको आम जीवन में साथ ही रहना है इसलिए लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने निरहुआ के बयान कि खेसारी लाल चुनाव बाद छपरा से भाग जायेंगे पर जवाब देते हुए कहा कि सही बात है, निरहुआ तो वहीं अपना घर बना लिए हैं जहाँ से वे सांसद हैं। अगर बेटा अँधा हो तो पास में रह कर भी पानी नहीं दे सकता है लेकिन अगर सेवा करने वाला होगा तो दुनिया में कहीं भी रहेगा सेवा कर लेगा। उन्होंने कहा कि मेरा विचारधारा मिलता है इसलिए मैं तेजस्वी के साथ हूँ, नहीं तो मैं सो कर भी पैसे कमा रहा हूँ। उन्होंने पवन सिंह के द्वारा सस्ता नशा करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं तो गरीब हूँ न इसलिए बीड़ी पी कर अपना जीवन यापन करता हूँ। मैं उनसे छोटा हूँ और वे मेरे बड़े भाई लेकिन सोचिये उनका संस्कार कैसा है कि वे मेरी बहन और बीबी पर चले गए।

यह भी पढ़ें    -    चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सम्राट चौधरी ने कर दिया बड़ा दावा, तोड़ दिया सारा रिकॉर्ड...

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं उनके साथ था तो लक्ष्मण था और थोडा सा दूर हुआ तो आज क्या से क्या हो गया। लोकसभा चुनाव में कहते थे कि सारा बिक गया छोटा भाई दिल में टिक गया। यही आदमी थे जो प्रधानमन्त्री पर एक से एक आरोप लगाते थे आज उसी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। वे तो खुद तुरंत बदलने वाले हैं लेकिन क्या मैं आज तक कहीं इधर उधर गया हूँ। मैं पवन सिंह और मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार में गया क्योंकि उनसे प्यार करता हूँ। उनकी तरह मैं गलत बातें नहीं बोलता हूँ और न सोचता हूँ। इनकी भाषा देखिये क्या क्या बोलते हैं ।

ये लोग मुझे कहते हैं कि सनातन विरोधी है तो मैंने कहा क्या था? मैंने कहा था कि मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, गुरुद्वारा बनाओ तो क्या स्कूल कॉलेज के लिए अब हम ट्रम्प के पास जाएँ। हर दिन कहते हैं एयरपोर्ट देख रहे हो तो 20 वर्षों में एक एयरपोर्ट देख कर रहें हम। यहां से क्या लोगों को शिक्षा मिल जायेगा या बच्चे बेरोजगारी से बच जायेंगे। 15 लाख आने थे, 10 हजार में ठग लिए। हम तो कुछ मांग नहीं रहे हैं, मैं अभी भी कहता हूँ, सबको रोजगार दो पलायन रोक दो लेकिन नहीं ये लोग बस धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने की कोशिश करते हैं और खेसारी पर गलत बाते बोलते रहते हैं।

यह भी पढ़ें    -    हाइड्रोजन बम नहीं राहुल गांधी ने..., चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चिराग ने जम कर कसा तंज...


Scan and join

darsh news whats app qr