RJD की टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल को लगा बड़ा झटका, मुंबई से आ गया नोटिस...
RJD की टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल को लगा बड़ा झटका, मुंबई से आ गया नोटिस...
पटना: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है। भोजपुरी सिनेमा में नायक और गायक खेसारी लाल यादव बिहार चुनाव में राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और वे प्रचार में व्यस्त हैं उधर दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुंबई से उन्हें एक नोटिस आ गया है। अगर खेसारी लाल एक से दो दिनों के अंदर नोटिस का संज्ञान नहीं लेते हैं तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है और जुर्माना भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन पर हमला, मगध मेडिकल कॉलेज रेफर...
चुनाव प्रचार में व्यस्त खेसारी लाल यादव को मिरा भाइंदर महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें कहा गया है कि मीरा रोड पर स्थित उनके बंगले में नियम के विरुद्ध निर्माण किया गया है। अगर इस अवैध निर्माण को एक दो दिनों के अंदर नहीं हटाया जाता है तो फिर महापालिका खुद ही कार्रवाई करेगा और उसका खर्च खेसारी लाल यादव से लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....