सुपौल में दिनदहाड़े छात्र का अपहरण, पहले की थी पिटाई फिर गाड़ी में बैठा ले गए...
सुपौल: बड़ी खबर सुपौल से है जहां दिनदहाड़े एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े सरेआम अपहरण की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना सुपौल नगर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी चौक के समीप की है जहां स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने 11वीं की एक छात्र की पहले पिटाई की फिर उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा कर चले गए। अपहृत की पहचान तेलवा पंचायत के सितुहर वार्ड 5 निवासी राजदीप कुमार के रूप में की गई।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने पहले छात्र को रोक कर उसकी पिटाई की और उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर ले कर चले गए। वहीं छात्र के परिजन ने बताया कि अपहृत कुछ सामान खरीदने बाइक से बसबिट्टी चौक पर गया था। वापस लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी फिर अपनी गाड़ी में जबरन बैठा कर ले कर चले गए। घटनास्थल से युवक की बाइक और चप्पल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें - बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद, पुलिस मुख्यालय ने...
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज के आधार पर स्कॉर्पियो और उसमें सवार बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। घटना को लेकर अपहृत के परिजनों ने सदर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया वहीं पुलिस मामले की छानबीन और अपहृत की बरामदगी के लिए कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद से अनहोनी की आशंका से परिजन दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें - घर-घर सशक्तिकरण की कहानी लिख रही जीविका दीदियां, महिला स्वास्थ्य और उनके सुपोषण...