किशनगंज में भयंकर हादसा, ट्रक और डंपर के टक्कर में तीन जिंदा जले...
किशनगंज: बड़ी खबर किशनगंज से है जहां एक ट्रक और डंपर की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका तब दो चालक और एक खलासी की जल कर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, शाह-राजनाथ बने प्रस्तावक, योगी भी...
घटना किशनगंज के सुखानी थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ चौक के समीप की है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और डंपर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया और दोनों वाहनों में सवार दो चालक और एक खलासी के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें - अपहरण का आरोपी थाना से हुआ फरार, पंजाब से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस...