darsh news

कांग्रेस के अंदरूनी कलह को ठीक कर लेंगे कृष्णा अल्लावारू, CM नीतीश और राहुल गांधी को लेकर कहा...

कांग्रेस के अंदरूनी कलह को ठीक कर लेंगे कृष्णा अल्लावारू, CM नीतीश और राहुल गांधी को लेकर कहा...

Krishna Allavaru will resolve the internal conflict in Congr
कांग्रेस के अंदरूनी कलह को ठीक कर लेंगे कृष्णा अल्लावारू, CM नीतीश और राहुल गांधी को लेकर कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज राज्य के सभी पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृष्णा अल्लावारू समेत अन्य कई वरीय नेता भी पटना पहुंचे थे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए आज राज्य के सभी जिला पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई थी। हमने चुनावी समीक्षा की, चर्चा के आधार पर अब हम आगे बढ़ेंगे। कृष्णा अल्लावारू ने बिहार चुनाव के दौरान पार्टी के अंदर नाराजगी के सवाल पर कहा कि देखिये चुनाव या प्रदेश कोई भी हो, दावेदार कई होते हैं लेकिन हम टिकट केवल एक को दे सकते हैं तो ऐसे में थोड़ी बहुत नाराजगी स्वाभाविक बात है। 

यह भी पढ़ें    -     मंच पर चढ़ते ही टूट गया अनंत सिंह का मंच, गिरे धराम से फिर तो...

नेताओं की उम्मीदें होती है, कभी कुछ सीटें हमें नहीं मिलती हैं तो कभी नेता को टिकट नहीं मिल पाती है। हमलोग पार्टी स्तर पर सबको समझा लेंगे। अभी हमलोग का मुख्य फोकस चुनाव पर है, बिहार के लिए हमारा मजबूत टीम है। हमलोग पूरी मजबूती से चुनाव में हैं और जनता का मूड भी हमारे पक्ष में है। वहीं NDA की तरफ से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार और कांग्रेस के वरीय नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा कि सारे नेता आयेंगे। बिहार चुनाव में असली मुद्दा है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हमने साफ कर दिया है जबकि NDA में अमित शाह ने खुद कहा है कि चुनाव तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं उसके बाद देखा जायेगा। मतलब साफ है कि वे कहना चाहते हैं कि हम नीतीश कुमार चुनाव तक तो रखेंगे उसके बाद हम अपनी चलाएंगे।

यह भी पढ़ें    -     इस दिन से बिहार में राहुल-प्रियंका करेंगे चुनावी दौरा, अशोक गहलोत ने कहा 'बिहार से पूरे देश को है उम्मीद...'


Scan and join

darsh news whats app qr