कुत्ते की तस्वीर के साथ निवास प्रमाणपत्र जारी, मां का नाम कुतिया देवी, पटना के इस अंचल कार्यालय से जारी हुआ प्रमाणपत्र...
मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक अनोखा मामला सामने आया है. हालांकि, अब इसे चूक कहें या लापरवाही, खैर ये जांच की सवाल है। लेकिन क्या इस तरह की लापरवाही सरकार को शोभा देती है। आखिरकार इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?।

Patna : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक अनोखा मामला सामने आया है. हालांकि, अब इसे चूक कहें या लापरवाही, खैर ये जांच की सवाल है। लेकिन क्या इस तरह की लापरवाही सरकार को शोभा देती है। आखिरकार इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?। आपको बता दें कि, मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है। विभिन्न पोर्टल और वेबसाइट पर इस बारे में खबर प्रसारित लगातार की जा रही है।
खबर प्रसारित में दिखाए गए प्रमाण पत्र संख्या के आधार पर जब आरटीपीएस वेबसाइट को खोजा गया तो वहां से वहीं प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया जो कुत्ते के नाम पर जारी है। इस प्रमाण पत्र पर अनुमंडल, अंचल के साथ आवेदन संख्या भी दर्शाई गई है। जारी करने की तिथि 24 जुलाई अंकित किया गया है। इसमें लिखा है, प्रमाणित किया जाता है कि कुत्ता बाबू, पिता-कुत्ता बाबू, माता-कुतिया देवी, मोहल्ला-कौलीचक, वार्ड संख्या 15, डाकघर-मसौढ़ी पिनकोड, थाना, प्रखंड, अनुमंडल मसौढ़ी का उल्लेख करते हुए जिला पटना, राज्य बिहार के निवासी हैं।
प्रमाण पत्र पर कुत्ते की तस्वीर तक लगाई हुई है। प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 दर्ज है। इसको लेकर बताया जा रहा है कि, इस प्रमाण पत्र को बनाने में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज दिल्ली की एक महिला के नाम पर हैं। हालांकि, दर्श न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।