पारिवारिक विवाद पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'आप करते रहें अपना काम...'
पारिवारिक विवाद पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'आप करते रहें अपना काम...'
पटना: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद परिवार में भी टूट दिखाई देने लगा है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी और उनके सहयोगी संजय यादव तथा रमीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन सारे घटनाक्रम के बाद सोमवार को लालू यादव ने पार्टी के सभी प्रत्याशी और नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया एवं हार की भी समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने परिवार में कलह को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि आपलोग चिंता मत करिए, घर का विवाद घर के लोग सुलझा लेंगे। हम किसी भी स्थिति में पार्टी की विचारधारा से समझौता नहीं कर सकते हैं। हम गरीबों की आवाज उठाते रहेंगे और आपलोग सदन के अंदर अपनी बात मजबूती से उठाते रहें।
बता दें कि रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव हारने का कारण पूछने और जिम्मेवारी लेने के सवाल पर तेजस्वी के सामने संजय यादव के द्वारा अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा कर राजनीति और परिवार से किनारा करने की बात कही थी। रोहिणी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई।