Bihar Politics : लालू का बेटा हूं... FIR से नहीं डरता हूं...- तेजस्वी यादव
जनसभा में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'NDA के लोग वोट चोरी कर जीत रहे। महाराष्ट्र में भी ये वोट चोरी कर जीते। देश ही नहीं चीन में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर, गद्दी छोड़।'

Patna : बिहार में 16 दिन चली राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज यानी सोमवार को राजधानी पटना में खत्म हुई। राहुल ने साढ़े 3 घंटे पटना में 'वोटर अधिकार मार्च' निकाला। आपको बता दें कि, गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुबह 11 बजे मार्च की शुरुआत हुई थी, जो पटना हाईकोर्ट के पास अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर खत्म हुई। वहीं, इससे पहले राहुल-तेजस्वी के मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया गया था। इस दौरान जनसभा का आयोजन किया गया। इसके लिए पहले से मंच तैयार किया गया था।
जनसभा में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'NDA के लोग वोट चोरी कर जीत रहे। महाराष्ट्र में भी ये वोट चोरी कर जीते। देश ही नहीं चीन में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर, गद्दी छोड़।'
वहीं, 'वोटर अधिकार यात्रा' में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे थे। तो वहीं इस दौरान ये कहा गया कि, बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखाने लाइक होंगे।
जिसके बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए निकल रवाना हो गए। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा कि, मोदी सरकार 6 महीने में गिर जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, लालू का बेटा हूं... FIR से नहीं डरता हूं...
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, आजतक लालू यादव इनके आगे झुके नहीं, तेजस्वी भी झुकेगा नहीं। जब लालू जी इनके आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिए तो उनका बेटा तेजस्वी FIR से डरने वाला नहीं है। हमारे तो भगवान का ही जन्म जेल में हुआ था।'
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :