darsh news

लालू को 20से 25प्रतिशत वोट है तेजस्वी को कुछ नहीं ,सम्राट

Lalu ko 20se25prtisht vot hai tejasvi ko kuch nhi

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की 34 साल के युवक ने प्रधानमंत्री को नौकरी के मुद्दे पर सड़क पर ला दिया है 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसका जवाब देते हुए कहा 34 साल से उनके पिताजी का राज रहा है तेजस्वी को कौन पूछ रहा है लालू जी को पूछ रहा है लालू जी के पास 20-25% वोट है उनको पूछ रहा है तेजस्वी बेचारे तीन और तेरे में नहीं है तेजस्वी ने कोई काम ही नहीं किया है काम करना पड़ता है 15 साल तक तो उनके पिताजी ने एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया आरक्षण विरोधी लालू प्रसाद है और संविधान विरोधी लालू प्रसाद है पहले तेजस्वी को संविधान का ज्ञान होना चाहिए संविधान पढ़ना चाहिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार होता है नीतीश कुमार की सरकार ने काम किया 

तेजस्वी को पहले क्रेडिट लेना चाहिए की 15 साल तक उनके पिताजी माताजी ने जो जंगल राज स्थापित किया वह क्रेडिट कौन लेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr